गुजरात के अंबाजी में त्रिशूलिया घाट पर बस पलटी, 21 श्रद्धालुओं की मौत, 50 घायल

गुजरात में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। बनासकांठा में त्रिशूलिया घाट, अंबाजी के पास श्रद्धालुओं से भरी एक बस पलट गई, जिसमें 21 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में 50 लोग घायल हैं। हादसे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने ट्वीट कर शोक जताया है। पीएम मोदी ने ट्वीट किया, मैं बनासकांठा दुर्घटना में हुए जानमाल के नुकसान से बेहद पीड़ित हूं। दुख की इस घड़ी में, मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं। स्थानीय प्रशासन घायलों को हर संभव मदद मुहैया करा रहा है। मैं घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।